-
80 लोग गिरफ्तार : पुलिस महानिदेशक
भुवनेश्वर। ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्य में पुलिस ने गांजे की तस्करी और खेती से जुड़े 54 मामले दर्ज किए हैं।
उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ग्रीन क्लीन मिशन के तहत, पुलिस ने 3,500 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है, 80 लोगों को गिरफ्तार किया है और 15 लाख रुपये नकद और इस अवैध कारोबार में उपयोग किए गए 20 वाहनों को भी जब्त किया है।
डीजीपी खुरानिया के अनुसार, पुलिस गांजा-प्रवण क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रख रही है और मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
यह उल्लेखनीय है कि ओडिशा सरकार ने ‘ग्रीन क्लीन मिशन’ की शुरुआत ड्रग तस्करी पर अंकुश लगाने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से की थी। इस मिशन के तहत, पुलिस राज्य में गांजे की खेती को नष्ट कर रही है।
अब तक, एनफोर्समेंट टीमों ने गंजाम जिले के दिगपहांडी क्षेत्र में 10 एकड़ से अधिक और सुवर्णपुर जिले के 62 एकड़ वन भूमि पर उगाई गई गांजे की फसल को नष्ट कर दिया है।
ओडिशा पुलिस, आबकारी, राजस्व और वन विभाग के कर्मियों की एक संयुक्त टास्क फोर्स को ‘ग्रीन क्लीन मिशन’ को सफल बनाने के लिए तैनात किया गया है। डीजीपी खुरानिया ने जानकारी दी कि यह अभियान राज्य सरकार की 2026 तक गांजे की खेती को पूरी तरह समाप्त करने की पहल का हिस्सा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
