-
बालेश्वर में घर से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद
बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले में पुलिस ने स्कूटी दीदी के नाम से कुख्यात महिला ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की है।
सूत्रों के अनुसार, जलेश्वर नगरपालिका के अंतर्गत सेखबाद की रहने वाली रुकसाना बीवी की मौजूदगी की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश में थी, लेकिन वह हर बार फरार हो जाती थीं।
बालेश्वर एसपी के निर्देश पर जलेश्वर थाना प्रभारी रंजन कुमार सेठी के नेतृत्व में 15 सदस्यीय पुलिस टीम ने रुकसाना के घर पर छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की गई और रुकसाना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।
पति के जेल जाने के बाद संभाला था कारोबार
सूत्रों के मुताबिक, रुकसाना अपने पति की गिरफ्तारी के बाद से इस अवैध कारोबार को संभाल रही थीं। उनके पति को 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह ब्राउन शुगर पश्चिम बंगाल में अपने एक रिश्तेदार और जलेश्वर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से मंगाती थीं।
स्कूटी दीदी के नाम से मशहूर
रुकसाना स्कूटी में ब्राउन शुगर लेकर ग्राहकों और अन्य तस्करों तक पहुंचाती थीं। जलेश्वर और उसके आसपास के इलाकों के अलावा पश्चिम बंगाल में भी उनका नेटवर्क था। स्कूटी का इस्तेमाल करने की वजह से वह अपराध जगत में स्कूटी दीदी के नाम से जानी जाती थीं।