-
सांसद मुन्ना खान ने किया ऐलान
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने का स्पष्ट ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पहले ही इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। अब बीजद के राज्यसभा सांसद मुन्ना खान ने पार्टी के रुख को दोहराते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक के खिलाफ संसद में जोरदार विरोध दर्ज कराएगी।
मुन्ना खान ने आरोप लगाया कि वक्फ बिल के जरिए दान की गई संपत्तियों के मौजूदा स्वरूप को बदलने की कोशिश की जा रही है, जो समाज के एक बड़े हिस्से की आस्थाओं और परंपराओं पर आघात है। उन्होंने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) इस बिल को लेकर राज्यों का दौरा कर रही है, लेकिन हम इसे किसी भी हालत में राज्यसभा में पारित नहीं होने देंगे।
गैर-मुस्लिमों को शामिल करने पर उठाए सवाल
सांसद ने वक्फ बोर्ड की समितियों में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने के प्रस्ताव पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि क्या मंदिर ट्रस्टों में गैर-हिंदुओं को शामिल किया जाता है? अगर नहीं, तो वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने की कोशिश क्यों हो रही है? यह भाजपा सरकार की सोची-समझी साजिश है, जिसे बीजद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया। खान ने कहा कि वक्फ बोर्ड की स्वतंत्रता और स्वायत्तता को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रयास को बीजद बर्दाश्त नहीं करेगा।
बीजद संगठन को बताया मजबूत
सांसद ने बीजद के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बताते हुए कहा कि बीजद आज भी ओडिशा की जनता के दिलों में बसा हुआ है। हमारा संगठन पूरी तरह से मजबूत और संगठित है। जनता का विश्वास हमारे साथ है, और यह भाजपा के किसी भी षड्यंत्र का सामना करने के लिए तैयार है।
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
मुन्ना खान ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार धार्मिक मुद्दों को लेकर समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल भी इसी योजना का हिस्सा है। बीजद इस बिल का हर स्तर पर विरोध करेगा और जरूरत पड़ी तो इसे लेकर जनता के बीच भी जागरूकता अभियान चलाएगा।