-
गंजाम जिला अभी भी सूची में सबसे आगे
भुवनेश्वर. नुआपड़ा जिले में कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य के 30 जिलों में से 27 जिले में कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य के सास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब भी गंजाम जिला सबसे अधिक मामले हैं. गंजाम जिले में अभी तक सर्वाधिक 348 मामले पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 239 मामले व बालेश्वर जिले में 128 संक्रमिक पाये गये हैं. भद्रक जिले में 98 मामले, पुरी जिले में 81 मामले तथा खुर्दा जिले में 77 मामले सामने आये हैं. कटक जिले में 59 लोग संक्रमित पाये गये हैं. नयागढ़ जिले में 45 मामले तथा केन्द्रापड़ा जिले में 40 मामले सामने आये हैं. सुंदरगढ़ जिले में 37 लोग संक्रमित हुए हैं. बौध जिले में 33 लोग तथा जगतसिंहपुर जिले में 31 लोग संक्रमित हैं. इसी तरह अनुगूल जिले में 25, कलाहांडी जिले में 17 लोग संक्रमित हुए हैं. बलांगीर जिले में 16 तथा मयूरभंज जिले में 14 लोग संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, केन्दुझर जिले में 11, मालकानगिरि जिले में 10 लोग संक्रमित पाये गये हैं. संबलपुर, कंधमाल व झारसुगुड़ा में 5-5 लोग संक्रमित पाये गये हैं. गजपति जिले में 4, ढेंकानाल जिले में 3, देवगढ़ जिले में 2 लोग संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट व नुआपड़ा जिले में 1-1 लोग संक्रमित पाये गये हैं.