-
मरीजों की संख्या बढ़कर 1336 हुई
-
53 और कोरोना मरीज स्वस्थ हुए
भुवनेश्वर. राज्य में 67 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इस कारण राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1336 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 67 नये संक्रमितों में से 60 संगरोध केन्द्रों में थे, जबकि चार लोग अपने घर में संगरोध में थे. तीन स्थानीय लोग भी संक्रमित हुए हैं. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इनमें 16 लोग पुरी जिले के हैं. नयागढ़ जिले के 13, गंजाम जिले के 7, बलांगीर जिले के 7, अनुगूल जिले के 6, सुंदरगढ़ जिले के 4, खुर्दा जिले के 3, कटक जिले के 2, कलाहांडी जिले के 4, मालकानगिरि जिले के 2, जगतसिंहपुर जिले के 1, ढेंकानाल जिले के 1 व नुआपड़ा जिले के एक व्यक्ति संक्रमित हुए हैं. राज्य में 53 और कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वस्थ होने वालों में सर्वाधिक 30 गंजाम जिले के हैं. जाजपुर जिले 18 तथा खुर्दा से 3 तथा केन्दुझर से 2 लोग हैं. अब राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 550 हो गई है.
24 घंटों में हुआ 5388 नमूनो का परीक्षण
भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 5388 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अभी तक राज्य में कुल 123834 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग की ओर से कहा गया है कि वर्तमान तक राज्य में कुल 1336 कोरोना के मामले सामने आये हैं. इसमे से सात लोगों की मौत हुई है, जबकि 550 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं. राज्य में वर्तमान 778 सक्रिय मामले हैं.