-
सालभर के लिए ट्यूशन व कोर्स की फीस माफ हो
-
विभिन्न मांगों को लकेर परिषद ने शुरु किया आनलाइन कैंपेन
-
24 घंटों में मिला 7 लाख छात्रों का समर्थन
भुवनेश्वर. कोरोना महामारी व लाकडाउन के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. परिषद ने कम आय वर्ग के छात्रों के लिए एक साल तक ट्यूशन व कोर्स फीस माफ करने तथा जिन शैक्षणिक संस्थानों को संगरोध केन्द्र बनाया गया है, उन्हें पूर्ण रूप से सेनिटाइज करने के बाद ही कालेज व शैक्षणिक संस्थान के प्रशासन को सौंपने की मांग की है. इस मांग को लेकर परिषद ने एक आनलाइन अभियान शुरू किया है. परिषद के प्रदेश मंत्री शशिकांत मिश्र ने बताया कि 24 घंटों में इस आनलाइन अभियान को सात लाख से अधिक छात्रों का समर्थन मिल चुका है. उन्होंने कहा कि लाकडाउन के कारण घोषित किये गये समस्त पैकेज की विद्यार्थी परिषद स्वागत करती है. साथ ही परिषद शिक्षा के क्षेत्र के लिए भी विशेष पैकेज की मांग करती है. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के अभिभावकों के सालाना आय छह लाख रुपसे से कम का है. उनकी ट्यूशन व कोर्स फीस कम से कम एक साल के लिए माफ किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इस मांग को लेकर परिषद के पदाधिकारी ज्ञापन भी सौंपेंगे.