-
अधिकारियों की ज्यादती के खिलाफ कैट भड़का
-
धनतेरस पर लगभग 80 ज्वेलरी शोरूम पर सुबह से लेकर देर शाम तक चली छापेमारी
भुवनेश्वर। धनतेरस पर कोरापुट जिले के जयपुर में एसजीएसटी अधिकारियों के छापे के दौरान एक युवा व्यापारी की मौत हो गयी। इस दिन लगभग 80 शोरूम में एसजीएसटी अधिकारियों ने सबह से देर शाम तक छापेमारी की थी।
इस कार्रवाई के बाद कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के ओडिशा राज्य चैप्टर ने ओडिशा में धनतेरस के पावन अवसर पर स्थानीय ज्वेलर्स के साथ एसजीएसटी (स्टेट जीएसटी) अधिकारियों द्वारा की जा रही ज्यादतियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। आरोप है कि एसजीएसटी अधिकारियों ने लगभग 80 ज्वेलरी शोरूम्स का सुबह से लेकर देर शाम तक सर्वे किया। उनके असभ्य व्यवहार के कारण जयपुर में एक युवा व्यापारी (42 वर्ष) की मृत्यु हो गयी। कई व्यापारी अब तक इस घटना के सदमे से उबर नहीं सके हैं। धनतेरस के दिन हुई इस ज्यादती से दो अन्य अब भी आईसीयू में हैं।
कैट के राष्ट्रीय महासचिव आरके शुक्ला ने कहा कि जीएसटी विभाग के अधिकारी भ्रष्ट हैं और सर्वे के नाम पर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों और उनके रिश्तेदारों की संपत्तियों की जांच विश्वसनीय सतर्कता विभाग के अधिकारियों द्वारा की जानी चाहिए। आने वाले दिनों में कैट इस मुद्दे को भारत के प्रधानमंत्री और ओडिशा के मुख्यमंत्री तक ले जाएगा।
जितेंद्र गुप्ता, ओडिशा राज्य अध्यक्ष, कैट और बृजमोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कैट ने इस कार्रवाई की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि इसे किसी हाल में बर्दास्त नहीं किया जायेगा।