भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस की टीम ने नयागढ़ जिले के खंडपड़ा थाना के उप-निरीक्षक शेख हबीबुल रहमान को 3,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह राशि उस मासिक किस्त का हिस्सा थी, जिसे अधिकारी कथित तौर पर एक स्थानीय व्यापारी से उसके व्यवसाय को बिना किसी रुकावट के चलाने के लिए मांग रहे थे। विजिलेंस विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी दी गई है।
विजिलेंस टीम ने रहमान से पूरी रिश्वत की राशि बरामद कर उसे जब्त कर लिया। शिकायतकर्ता ने खुलासा किया कि अधिकारी पहले ही उससे 15,000 रिश्वत ले चुके थे और उसे नियमित रूप से और अधिक धनराशि के लिए परेशान कर रहे थे।
विजिलेंस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रहमान के खिलाफ भुवनेश्वर विजिलेंस थाना में केस नंबर 21/2024 के तहत भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच जारी है।