-
पुरी और कोरापुट जिलों में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं सहित पांच की जान गई
भुवनेश्वर। ओडिशा में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुरी जिले और कोरापुट जिले में हुई इन अलग-अलग घटनाओं ने लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर पुरी जिले के गोप क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 18 वर्षीय सरस्वती की मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ अपने दादा के श्राद्ध समारोह में जा रही थी, जब यह दुर्घटना हुई।
इसी गांव में एक अन्य महिला रीना भोई (36) की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उस समय मौत हो गई, जब वह खेत में बकरियां चरा रही थी। परिजनों ने दोनों महिलाओं को गोप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोरापुट जिले के बैपरिगुड़ा ब्लॉक में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। कुमारी लदगई (20) अपने बेटे को सुलाने के बाद दूसरे कमरे में जा रही थी, तभी उनके घर पर आकाशीय बिजली गिर गई और वह बेहोश हो गईं। उन्हें रामगिरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बैपरिगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। इधर, डोरागुड़ा पंचायत के बरगा गांव में एक जेसीबी हेल्पर जगन पाइक (20) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।