भुवनेश्वर। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पुण्यतिथि पर मुंशी प्रेमचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हिंदी साहित्य के प्रख्यात साहित्यकार उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रेमचंद जी हिंदी साहित्य के स्तंभ थे, जिन्होंने अपनी लेखनी से समाज के हर वर्ग की पीड़ा, संघर्ष और आशाओं को अभिव्यक्ति दी। उनकी गोदान, सेवासदन, रंगभूमि और प्रेमाश्रम जैसी कालजयी रचनाओं ने सामाजिक अन्याय, गरीबी और शोषण के विरुद्ध जनचेतना जगाई। उनकी कहानियों में मानवीय संवेदनाएं और यथार्थ का अद्वितीय मेल है, जो आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी साहित्यिक धरोहर अमर है, जो सदियों तक सभी को प्रेरणा देती रहेगी।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …