-
ऑपरेटर घायल, जहाज को भी नुकसान
पारादीप। पारादीप पोर्ट पर मंगलवार को एक क्रेन हादसे में क्रेन ऑपरेटर घायल हो गया, जबकि एक जहाज को भी नुकसान पहुंचा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना एमपीबी बर्थ पर उस समय हुई जब एमवी अमंसी मैक्सिमस जहाज से लाइमस्टोन उतारा जा रहा था।
बोथरा शिपिंग कॉर्पोरेशन की क्रेन इस ऑपरेशन में लगी हुई थी, तभी क्रेन का बूम अचानक टूट गया और जहाज पर गिर गया। सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में क्रेन के लिफ्टिंग सिलिंडर को भी नुकसान पहुंचा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
