भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने रविवार को 23 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का तबादला करते हुए उन्हें विभिन्न पदों पर नियुक्त किया है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पुरी के एसपी पिनाक मिश्र का तबादला कर उन्हें भुवनेश्वर का डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) नियुक्त किया गया है। पिनाक मिश्र ने प्रतीक सिंह का स्थान लिया है, जिन्हें ग्रामीण कटक के एसपी के रूप में तैनात किया गया है। इस फेरबदल का उद्देश्य राज्य में पुलिस प्रशासन को और प्रभावी बनाना और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
