-
रेनजेड़ा और सरनाक्षी जंक्शनों के बीच रेलवे ट्रैक से पोस्टर और बैनर बरामद, क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी
राउरकेला। सुंदरगढ़ जिले के कुछ इलाकों में माओवादी पोस्टर मिलने से दहशत फैल गई है। माओवादियों द्वारा कथित तौर पर रेनजेड़ा रेलवे साइडिंग स्टेशन मास्टर को खुली धमकी दी गई है।
पोस्टर और कुछ बैनर रेनजेड़ा और सरनाक्षी जंक्शनों के बीच रेलवे ट्रैक से बरामद किए गए हैं। यह पहला मौका नहीं है जब इस इलाके से माओवादी पोस्टर बरामद हुए हैं।
इससे पहले, 2024 के चुनावों के दौरान भी दो बार इसी तरह के माओवादी पोस्टर मिले थे। ताजा माओवादी पोस्टर मिलने के बाद क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
