भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने सुभद्रा योजना शुरु करने ओडिशा पधारने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर उन्हें मैं हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं। यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि वह अपने जन्म दिन पर ओडिशा पधारे हैं। इस पवित्र दिन पर उनके करकमलों से ओडिशा की मातृशक्ति के लिए सुभद्रा योजना का शुभारंभ होने जा रहा हैं। उनके जन्म दिन पर ओडिशा की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए यह महत्वपूर्ण भेंट होगी। मैं राज्य की मातृशक्ति के साथ साथ पूरे प्रदेश की जनता की ओर से इसके लिए उनके प्रति कृतज्ञ हूं।
सुभद्रा योजना ओडिशा की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित योजना है जिसमें 1 करोड़ से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। इस योजना के अंतर्गत , 21-60 वर्ष की आयु के सभी योग्य लाभार्थियों को 2024-25 से 2028-29 के बीच 5 वर्षों की अवधि में 50,000 रुपये मिलेंगे।
भारतीय जनता पार्टी जो वादा करती है वह पूरा करती है। “सुभद्रा” भाजपा के संकल्पपत्र का हिस्सा था। माननीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों के द्वारा योजना के शुभारंभ से एक और वादे की हम पूर्ति कर रहे हैं। अपने जन्म दिन के अवसर पर, समय निकाल कर ओडिशा पधारने के लिए, मैं फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करता हूं।