भुवनेश्वर। पवित्र विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य की जनता को बधाई दी है। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से ओडिशा तकनीकी ज्ञान में सर्वश्रेष्ठ बने। समृद्ध भारत की यात्रा के शिखर पर पहुँचते हुए हमारी शिल्पकला विश्व बाजार में प्रतिष्ठा अर्जित करे। आज के शुभ अवसर पर सभी कारीगरों को नत मस्तक होकर नमन करने के साथ साथ उन्हें शुभकामनाएं दे रहा हूं।
