भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 17 सितंबर के ओडिशा दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। पुलिस आयुक्त संजीव पंडा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। एयरपोर्ट से जनता मैदान रोड पर बैरिकेडिंग रहेगी व इसके अलावा ब्लू बुक के मुताबिक सुरक्षा उपायों के साथ यातायात प्रतिबंध भी लागू किए जाएंगे। केवल इतना ही नहीं, पुलिस सादे पोशाक में भी तैनात रहेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को ओडिशा दौर पर आयेंगे व जनता मैदान में बहुप्रतीक्षित सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही कुछ अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास करने कार्यक्रम है। हालांकि, इन परियोजनाओं को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री 17 तारीख सुबह 11:35 बजे भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे जनता मैदान जायेंगे और 12:00 से 1:00 बजे तक एक घंटे के लिए वह जनता मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वह सीधे लौट जाएंगे।