-
हालात को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
भुवनेश्वर। ओडिशा के बरगढ़ जिले में खतरनाक स्क्रब टाइफस बीमारी ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। बुधवार रात को एक और मौत होने की खबर है। मौतों का आंकड़ा चार तक पहुंच गया है। इससे पहले एक सप्ताह में इस बीमारी के कारण तीन मौतें हुई थीं, जिनमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल थी।
सूत्रों के मुताबिक, चौथे मरीज की मौत बरगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई, लेकिन सरकार ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस चौथी मौत की पुष्टि नहीं की है। इस बीच, कई अन्य मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी निरुपमा षाड़ंगी ने जानकारी दी कि सभी तीन मौतें निजी अस्पतालों में हुई हैं, जबकि जिला मुख्यालय अस्पताल में किसी की मौत नहीं हुई है।
स्क्रब टाइफस के अचानक फिर से उभरने के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सतर्क कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल ओडिशा के विभिन्न जिलों से 2,800 से अधिक स्क्रब टाइफस के मामले सामने आए थे, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हुई थी।
सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्र ने कहा कि अभी तक स्क्रब टाइफस से तीन मौतों की पुष्टि हुई है। हमने प्रत्येक जिले में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं स्थापित की हैं, जहां स्क्रब टाइफस की जांच की जा सकती है। अगर शुरुआती चरण में इसका इलाज किया जाए, तो इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसके इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स उपलब्ध हैं, लेकिन देर करने पर यह घातक साबित हो सकता है।
चौथी संदिग्ध मौत के बारे में बात करते हुए मिश्र ने कहा कि इसकी पुष्टि नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने जंगलों में जाने वाले लोगों को सलाह दी कि वे पूरी आस्तीन के कपड़े और गमबूट पहनें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
