-
थाने में शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
पारादीप। सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती और इन-बिल्ट ऑटोमेटिक अलर्ट सिस्टम के बावजूद इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में चोरों ने पारादीप मॉडल पुलिस सीमा के भीतर बौरियापालंदा में एक सुनसान जगह पर छेद कर दिया।
पारादीप बंदरगाह पर जेटी से आईओसीएल डिपो तक तेल की आपूर्ति करने वाली 5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन, जिसमें चार-लाइन प्रणाली है और तेल चोरी के लिए बेहद संवेदनशील है। शुक्रवार रात को चोरों ने पाइपलाइन में छेद कर करीब 250 लीटर तेल चुरा लिया और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद भागने में सफल रहे।
पाइपलाइन में लगे ऑटोमेटिक अलर्ट सिस्टम के जरिए इस घटना का पता चला। अलर्ट मिलने पर इंडियन ऑयल की एक टीम को लीकेज का पता लगाने और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए भेजा गया। अलर्ट बजने के बाद चोरों ने तेल से भरे कई बैरल छोड़ दिए। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है, जिन्हें तेल चोरी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का डर है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाइपलाइन से बार-बार तेल चोरी करने में एक सुसंगठित रैकेट शामिल है। चोरों को शायद इलाके में सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही के बारे में पता है।
इंडियन ऑयल के मार्केटिंग मैनेजर सोम्यारंजन गोछायात ने चोरी के संबंध में पारादीप मॉडल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। आईआईसी ने मीडिया को दिये गये बयान में बताया कि चोरी किए गए तेल के बैरल मौके से जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
