-
सात से आठ हजार लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित
-
रक्त संकट दूर करने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित
भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन के दौरान तेरापंथ युवक परिषद, भुवनेश्वर ने जरूरतमंदों की ओर हाथ बढ़ाया है. आज राहत सामग्री वितरण के साथ-साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जैन तेरापंथ समाज भुवनेश्वर, सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी समाज है. सेवा के नियमित प्रकल्पों जैसे डाइग्नोसिस सेंटर, होम्योपैथी चिकित्सा, एक्यूप्रेसर चिकित्सा आदि आदि का नियमित संचालन किया जा रहा है.
वर्तमान कोरोना वैश्विक महामारी के विकट समय में इस समाज की संस्था तेरापंथ युवक परिषद द्वारा सीधे जरूरतमंदों से संपर्क करके उनके लिए राशन कीट वितरित किया गया. इसमें एक परिवार के लिए लगभग पांच से सात दिनों की खाद्य की सामग्री का वितरण लगभग 2200 परिवारों में किया गया. इसके द्वारा सात से आठ हजार व्यक्तियों ने प्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त किया. अनेक सामाजिक एवं प्रशासनिक संस्थाओं ने तेरापंथ युवक परिषद के इस कार्य की सराहना की है. आज के इस विकट घड़ी में जब ब्लड बैंक में रक्त की बड़ी कमी दिखाई दे रही है, तब एक बार फिर पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर कमिश्नरेट पुलिस भुवनेश्वर के साथ में तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन भुवनेश्वर में किया गया.
इस शिविर में व्यक्तिगत दुरी व सैनिटाइजेशन तथा सरकार के दिशानिर्देश का पूरा ध्यान रखा गया, जिसकी प्रशंसा सभी रक्तदाताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी की. युवक परिषद के कार्यकर्ताओं ने आगे भी समाज के हर क्षेत्र में अपनी सेवा देने का संकल्प लिया. यह जानकारी तेरापंथ युवक परिषद, भुवनेश्वर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.
इस मौके पर तेरापंथ युवक परिषद, भुवनेश्वर के अध्यक्ष रतन मनोत, मंत्री ललित जैन, वीरेंद्र बेताला समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. इस दौरान तेरापंथ भवन में आने वालों की पहले गेट पर थर्मल स्क्रिनिंग की गयी, ताकि कोरोना के लक्षण वालों की पहचान की जा सके.