-
बीजद के मुख्य सचेतक ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) नये विधायकों के लिए शनिवार से आयोजित हो रहे विधानसभा प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार करेगा। बीजद ने कहा है कि इस आयोजन को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपनी पार्टी का कार्यक्रम बना दिया है। इस कारण बीजद ने इसका बहिष्कार करने के निर्णय लिया है। विपक्ष के मुख्य सचेतक प्रमिला मल्लिक ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर इस बारे में जानकारी दी है।
मल्लिक ने कहा है कि इस बार 84 नये विधायक विधानसभा में चुन कर आये हैं। 17 व 18 को नये विधायकों को प्रशिक्षण देने हेतु इस दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नये विधायकों को विधानसभा की प्रक्रिया, विधायी प्रक्रिया, प्रश्नकाल, शून्यकाल, बजट प्रणाली और जनता के हित में कैसे चर्चा की जाए, इसके बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा, लेकिन भाजपा ने इस प्रशिक्षण शिविर को सर्वदलीय कार्यक्रम करने के बजाय सत्तारुढ़ पार्टी का कार्यक्रम बना दिया है। इसमें केंद्रीय मंत्री को बुलाया जा रहा है। इसलिए बीजद इस प्रशिक्षण शिविर में नहीं जाएगी।