-
आंदोलन के समर्थन में काले बैज पहनना शुरू किया
कटक। ओडिशा के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग अधिकारियों ने धमकी दी है कि यदि राज्य सरकार उनकी 10 सूत्री मांगों पर सहमत नहीं होती है तो वे 27 अगस्त से काम बंद कर देंगे।
नर्सिंग अधिकारियों ने इस आंदोलन के समर्थन में बुधवार से काले बैज पहनना शुरू कर दिया है। ओडिशा नर्सिंग कर्मचारी संघ की सचिव सरोजिनी जेना ने यहां एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हमने सरकार के समक्ष बार-बार अपनी मांगें रखी हैं, लेकिन कुछ भी नहीं बदला है।
उन्होंने कहा कि हमने अपने संगठन के आह्वान पर आज से अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जेना ने धमकी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो नर्सिंग अधिकारी 27 अगस्त से काम बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि चूंकि हम नहीं चाहते कि रोगी देखभाल सेवाएं प्रभावित हों, इसलिए हम अभी से 20 अगस्त तक काले बैज पहनेंगे। 21 अगस्त को हम सांकेतिक हड़ताल करेंगे, जिससे रोगी देखभाल बाधित नहीं होगी और 23 अगस्त को हम भुवनेश्वर में एक बड़ा मार्च निकालेंगे।
जेना ने जोर देकर कहा कि 27 अगस्त को अगर सरकार अब भी उदासीन रही तो हम काम बंद कर देंगे।