भुवनेश्वर। राजस्थान के अलवर में 2006 में एक जर्मन पर्यटक के साथ बलात्कार मामले में दोषी पूर्व डीजीपी (जेल) के पुत्र बित्तिहोत्र मोहंती की रविवार देर रात एम्स-भुवनेश्वर में पेट के कैंसर से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बित्तिहोत्र का एम्स भुवनेश्वर में इलाज चल रहा था। चिकित्सा के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे और रविवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। रक्तस्राव की शिकायत के बाद उन्हें इस साल जून में एम्स-भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था। ओडिशा के पूर्व डीजीपी (जेल) विद्या भूषण मोहंती के बेटे बित्तिहोत्र को राजस्थान के अलवर में एक जर्मन पर्यटक के साथ बलात्कार मामले में दोषी ठहराया गया था। बित्तिहोत्र को 12 अप्रैल, 2006 को गिरफ्तारी के 15 दिनों के भीतर अलवर में फास्ट ट्रैक ट्रायल कोर्ट ने दोषी ठहराया था। बाद में उसने अपनी मां की खराब सेहत का हवाला देते हुए पैरोल मांग कर बाहर आया था। पैरोल के दौरान वह फरार हो गया। केरल पुलिस ने 2013 में बित्तिहोत्र को फिर से गिरफ्तार किया था।