भुवनेश्वर। विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने सोमवार को आरोप लगाया कि ओडिशा में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले को लेकर निराश है। पटनायक ने आगे कहा कि जब मैं सरकार में था, तो कानून तोड़ने पर मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाती थी। ओडिशा सरकार को कानून के मुताबिक काम करना चाहिए।
इधर, कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने भी ओडिशा में कानून-व्यवस्था चरमराने को लेकर सरकार पर निशाना साधा।