-
मैच देखकर घर लौटते समय ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
सुंदरगढ़। सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा थाना अंतर्गत एनएच-520 पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान जिले के कोइडा थाना अंतर्गत टोडा झुग्गी बस्ती के देवेंद्र देहुरी (35), अनादि नायक (32) और अनिल देहुरी (26) के रूप में हुई है।
हादसा उस समय हुआ जब रविवार शाम को तीनों पास के एक गांव में फुटबॉल मैच के बाद घर लौट रहे थे। वापस लौटते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुल के पास बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कोइदा पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। इस हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि कोइड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा मौत के जाल में बदल गया है।
इस महीने की शुरुआत में, कोइड़ा के रेंगलबेड़ा में एनएच-520 पर एक खड़े ट्रक से एसयूवी टकराने के बाद एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
