परलाखेमुंडी। निम्न दबाव के कारण गजपति में हुई भारी बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शनिवार को 22 जुलाई को सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने कम से कम 129 स्थानों की पहचान की है, जहां भूस्खलन की आशंका है। जिला प्रशासन ने विभिन्न ब्लॉकों के अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को परलाखेमुंडी में 35.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। अधिकारी वंशधारा और महेन्द्रतनया नदियों के जलस्तर पर कड़ी नजर रख रहे हैं। जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति और जलभराव से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
