-
टिकट खरीदकर खाया खाना
-
खाना खाने वाले लोगों से गुणवत्ता के बारे में पूछा
भुवनेश्वर। राज्य के आवास एवं शहरी विकास मंत्री डॉ कृष्णचंद्र महापात्र ने आज कैपिटल हॉस्पिटल परिसर में आहार भोजन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। भोजन केंद्र पहुंचने के बाद मंत्री डॉ महापात्र ने लाइन में खड़े होकर कूपन खरीदा और लोगों के साथ बैठकर खाना खाया। इस मौके पर उन्होंने भोजन कर रहे लोगों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा और भोजन केंद्र के बारे में उनकी राय पूछी। उन्होंने भोजन केंद्र की साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता पर जोर देते हुए खराब बर्तन धोने वाली मशीन को तत्काल मरम्मत कराने का आदेश दिया।
इस मौके पर मंत्री ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि आहार योजना बंद नहीं होगी। आहार का नाम बदलने को लेकर भविष्य में समीक्षा की जायेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है। भोजन लोगों की सेवा के उद्देश्य से दिया जा रहा है। इसलिए बेहतर गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। यदि कोई शिकायत हो तो बीएमसी या जिला कलेक्टर को सूचित करें। उन्होंने कहा कि भोजन में सब्जी की मात्रा कम लग रही है। सब्जियों के कीमत में बढ़ोत्तरी इसका कारण हो सकता है।