-
बैठक में सभी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शामिल हुए
-
कांग्रेस ओडिशा के लोगों और ओड़िया अस्मिता के लिए लड़ेगी: शरत पटनायक
भुवनेश्वर। आज कांग्रेस भवन के कार्यालय में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक मे सभी जिला अध्यक्षों, सहयोगी संगठनों के प्रमुखों और सभी विभागों के प्रमुखों की उपस्थिति रही। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक की अध्यक्षता में हुई आज की बैठक में पार्टी की भावी रणनीति पर चर्चा हुई।
पटनायक व अन्य कांग्रेस नेताओं ने इस बैठक में कहा कि शांतिप्रिय राज्य ओडिशा में भाजपा सत्ता में आने के एक महीने के भीतर ही राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और भाजपा हिंसा का माहौल बना रही है। इस दौरान उन्होंने एएसओ का मामले में मुख्यमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल उठाये। इस दौरान उन्होंने इस मामले में उचित जांच और दोषियों को सजा देने की मांग की है।
इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों एवं सांसदों तथा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, ब्लॉक अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, मोर्चा संगठनों एवं सभी विभागीय कार्यकर्ताओं को वर्तमान चुनाव में तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद चुनाव लड़ने के लिए धन्यवाद दिया गया।