Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर। मयूरभंज जिले में स्थित अमर्दा रोड (रासगोविंदपुर) हवाई पट्टी जल्द ही चालू होगी। वाणिज्य और परिवहन, इस्पात और खान मंत्री श्री विभूति भूषण जेना ने आज आवास और शहरी विकास और सार्वजनिक उद्यम मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र के साथ अपने आवास पर के साथ हवाई पट्टी के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

मंत्री जेना ने कार्य की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया। इसके अलावा, झारसुगुड़ा के विधायक टंकाधर त्रिपाठी की उपस्थिति में झारसुगुड़ा हवाई अड्डे के सर्वांगीण विकास पर भी चर्चा की गई।

अमर्दा रोड हवाई पट्टी एक पूर्व युद्धकालीन हवाई क्षेत्र है, जो मयूरभंज जिले में रसगोविंदपुर के पास स्थित है। 1940 के दशक में निर्मित इस हवाई पट्टी में 11,000 फीट का कंक्रीट रनवे है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना में अधिक भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ विकास कार्यों में तेजी लाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है।

Share this news