-
राज्य सरकार सभी स्कूलों में शिक्षा सप्ताह मनाएगी – नित्यानंद गोंड
भुवनेश्वर। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर राज्य सरकार सभी स्कूलों में शिक्षा सप्ताह मनाएगी। राज्य के स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 22 से 28 तारीख तक राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षा सप्ताह मनाया जायेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। 22 को शिक्षक शिक्षा सामग्री दिवस मनाया जाएगा।
इसी तरह 23 जुलाई को एफएलएन, 24 जुलाई को खेल दिवस और 25 को सांस्कृतिक दिवस मनाया जायेगा। 28 जुलाई तक स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। गोंड ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास किये जाएंगे।