-
कहा- पार्टी ओडिशा में लंबे समय तक शासन करे, इसके लिए तैयार होगा एक रोडमैप
भुवनेश्वर। भाजपा की महत्वपूर्ण कार्यकारिणी समिति की बैठक से पहले ओडिशा भाजपा की सह-प्रभारी लता उसेंडी ने बुधवार को कहा कि पार्टी ओडिशा में लंबे समय तक शासन करे, इसके लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है।
संवाददाताओं से बात करते हुए उसेंडी ने कहा कि पांच साल नहीं, बल्कि अगले 25 साल तक ओडिशा में भाजपा की सरकार रहेगी। उसेंडी आज विस्तारित कार्यकारिणी समिति की बैठक में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर पहुंचीं हैं। यह 19 जुलाई से शुरू होकर दो दिनों तक चलने वाली है। बैठक पुरी में होगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 19 जुलाई को कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने वाले हैं।
उसेंडी ने कहा कि ओडिशा में 25 साल तक भाजपा रहेगी। यह पहली महत्वपूर्ण बैठक होगी जो पुरी में होगी, क्योंकि भगवान जगन्नाथ ने हमें लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है। उठाए गए मुद्दे और किए गए वादे, भाजपा सरकार उन्हें पूरा करने और लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। ओडिशा में विकास उसी तरह होगा, जैसा लोग चाहेंगे। उन्होंने ने कहा कि संगठनात्मक स्तर पर काम एक सतत प्रक्रिया है और सभी लोग मिलकर लोगों की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा में 5 साल नहीं, बल्कि अगले 25 साल के लिए काम शुरू हो चुका है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
