पुरी। पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के परिसर में कैद एक और वीडियो ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि राजा साकेत नामक युवक ने मंदिर के अंदर सेल्फी मोड में वीडियो शूट किया है और इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर दिया है। वीडियो मंदिर के अंदर अलग-अलग जगहों पर रिकॉर्ड किया गया था, जिनमें से एक आनंद बाजार में था। इस स्थान से यह पता लगा है कि रिकॉर्डिंग रथयात्रा अवधि के दौरान की गई थी, क्योंकि इसमें बड़दांड पर तीनों रथ दिखाई दे रहे है।
बताया गया है कि यह कृत्य श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के निषेधात्मक आदेशों का उल्लंघन है। यह गंभीर चिंता का विषय है कि रथयात्रा के दौरान जब शहर में पुलिस की एक टुकड़ी तैनात है और मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है, तो कोई व्यक्ति मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने में कामयाब हो सकता है।
हालांकि मंदिर प्रशासन और पुरी पुलिस ने इस मामले पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया था। इससे पहले 2022 और 2017 में हुई इसी तरह की घटनाओं ने मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा अपनाई गई तलाशी पद्धति पर सवाल उठाए थे।