भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा को ओडिशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (ओएसपीसीबी) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि मनोज आहूजा, आईएएस (आरआर-1990), मुख्य सचिव, ओडिशा और सरकार के सचिव, सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग को अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा ओडिशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ओडिशा के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में रहने की अनुमति दी जाती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
