-
एक महिला समेत दो मिली किडनी, प्रत्यारोपण रहा सफल
भुवनेश्वर। जगतसिंहपुर का एक युवक अपना अंगदान कर दो लोगों को नया जीवन देकर अमर हो गया। बताया गया है कि जगतसिंहपुर के रघुनाथपुर निवासी वीरेंद्र प्रसाद स्वाईं को रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, सोमवार को डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। परिजनों की सहमति से उसके अंगदान किए गए। एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के यूरोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी विभाग ने संयुक्त रूप से किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी की। एक किडनी को एससीबी में सुरक्षित रखा गया, जबकि दूसरी को प्रत्यारोपण के लिए ग्रीन कॉरिडोर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा गया। स्वाईं की बदौलत मंगलवार को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो सफल किडनी प्रत्यारोपण किए गए। जयपुर क्षेत्र की एक महिला का किडनी प्रत्यारोपण किया गया, जबकि एम्स में एक अन्य किडनी प्रत्यारोपण भी किया गया। प्रत्यारोपण सफल रहा, जिसमें दो लोगों को नई किडनी मिली। स्वाईं के बलिदान से यह संभव हो सका तथा किडनी प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाले रोगियों को नई आशा मिली।