भुवनेश्वर। चार दिवसीय ओडिशा दौरे को समाप्त कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। हवाई अड्डे पर इस अवसर पर राज्यपाल रघुवर दास, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री प्रभाती परिडा, मुख्य सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनको विदाई दी।
उल्लेखनीय है कि इस चार दिनों के दौरे में राष्ट्रपति ने पुरी में श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा में सम्मिलित होने के साथ-साथ अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुईं।
राज्यपाल ने ट्विट कर कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ओड़िशा दौरे के अंतिम दिन आज उनका आत्मीय स्नेह प्राप्त हुआ। उन्हें ओडिशा राजभवन की कॉफी टेबल बुक “ब्रेकिंग द बैरियर, रीचिंग आउट टू पीपुल” भेंट की। पिछले दिनों मेरे परिजनों को भी उनका आशीष प्राप्त हुआ।
राज्यपाल ने उन्हें इस सफल यात्रा के लिए बधाई देते हुए विदाई दी और जल्द नई यात्रा पर आने का आग्रह किया।