-
राजस्व खुफिया निदेशालय ने विशेष खुफिया जानकारी पर की कार्रवाई
भुवनेश्वर। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने ओडिशा में एक बस से 2.98 करोड़ रुपये से अधिक का सोना जब्त किया है। इस मामले में दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। ये दोनों तस्करी के सोने को कपड़े के कमरबंद में छिपाकर कोलकाता से हैदराबाद जा रहे थे।
बताया गया है कि डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता से हैदराबाद जा रही बस में छापेमारी की और इसमें यात्रा कर रहे दो लोगों को धर-दबोचा। कोलकाता से बस द्वारा तस्करी किए गए विदेशी मूल के सोने की आवाजाही के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली थी।
हैरानी की बात यह है कि तस्करी किए गए सोने को दोनों व्यक्तियों द्वारा पहने गए कपड़े के कमरबंद में छुपाया गया था।
एक विज्ञप्ति में डीआरआई हैदराबाद ने कहा कि सोने का वजन 3982.25 ग्राम है और इसकी कीमत 2,98,90,780 रुपये है। दोनों व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।