Home / Odisha / कोरोना का कहर, एक-दूजे के होने से महरूम रहे हजारों जोड़े

कोरोना का कहर, एक-दूजे के होने से महरूम रहे हजारों जोड़े

  • मांगलिक क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय पर कोरोना का ग्रहण

  • लगभग 2000 करोड़ रुपये का व्यवसाय का हुआ प्रभावित

  • शादियां टलने से 4.5 लाख लोग के समक्ष रोजी रोटी का संकट

शेषनाथ राय, भुवनेश्वर

हिन्दू धर्म में मांगलिक कार्य खासकर शादियां गृह प्रवेश के अलावा जनेऊ संस्कार मुहुर्त देख कर किए जाते हैं. शादी विवाह का मुहुर्त 14 अप्रैल से 29 जून तक था. अप्रैल महीने में 5 दिन, मई महीने में 19 दिन तथा जून महीने में 9 दिन आर्थात 33 दिन शादी का मुहुर्त था.

इस 33 दिवसीय शादी के मुहुर्त में हजारों की संख्या में जोड़े एक-दूजे के हो जाते और प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से इस मांगलिक व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों को रोजगार मिला होता, मगर कोरोना ग्रहण के कारण ओड़िशा में 2000 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है और आज 4.5 लाख लोगों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. भुवनेश्वर के वेडिंग प्लानर व इवेंट मैनेजमेंट व्यवसाय से जुड़े नवरतन बोथरा ने बताया कि इस व्यवसाय से सीधे तौर पर वेंडिंग प्लानर, टेंट हाउस, कैटरिंग वाले, लाइट वाले, फुल सजावट वाले, मिठाई वाले, शहनाई वाले, ज्वैलरी दुकान वाले, फोटोग्राफर व वीडियो वाले, शादी कार्ड विक्रेता व कार्ड प्रिंटिंग वाले, आतिशाबाजी बैंडबाजा वाले, डेकोरेटर, जयमाला थीम वाले, मेकअप सैलून वाले आदि लोग जुड़े हैं.

ओड़िशा प्रदेश में 6 हजार से अधिकर टेंट हाउस हैं और इसमें काम करने वाले 2.5 लाख लोग हैं जो कि पूरी तरह से इसी व्यवसाय पर निर्भर हैं. इनके अलावा 2 लाख लोग दूसरे सभी व्यवसाय से जुड़े है. साल में तीन से चार महीने ही इनके पास काम करने एवं कमाई के ज्यादा अवसर होते हैं, मगर कोरोना संक्रमण से सब कुछ बर्बाद हो गया है. 17 मई से लाकडाउन खुलने वाला है, मगर लोग एडवांस देने में हिचकिचा रहे हैं कि पता नहीं आगे क्या होगा और जिन्होंने पहले से एडवांस दे रखा है, वह भी वापस मांग रहे हैं. इससे शादी का इवेंट मैनेजमेंट करने वालो को भी नुकसान हो रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने सभी सप्लायर को एडवांस दे रखा है. कुछ लोग मांगलिक कार्य की तिथि भी बढ़ा चुके हैं.

उन्होंने बताया कि 500 लोगों का यदि कोई मांगलिक कार्यक्रम होता है तो फिर उसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 400 लोगों को रोजगार मिलता है. सब कुछ ठप हो जाने से अब हम अपने स्टाफ को वेतन भी नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में इस व्यवसाय को इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की मदद के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए.

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *