Home / Odisha / लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल की चार्टर नाइट व स्थापना समारोह मना

लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल की चार्टर नाइट व स्थापना समारोह मना

  • नई टीम ने किया शपथ ग्रहण

  • विधायक सोफिया फिरदौस व सम्पति मोड़ा समेत कई सम्मानित

कटक। लायन सरला सिंघी की अध्यक्षता में लायन सम्पत्ति मोड़ा व लायन सन्तोष चांडक के संचालन में लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल की चार्टर नाइट व स्थापना समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान नई टीम ने शपथ ग्रहण की तथा उल्लेखनीय सेवाओं के लिए नवनिर्वाचित विधायक सोफिया फिरदौस समेत कइयों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में पर्ल की चार्टर प्रेसिडेंट सम्पत्ति मोड़ा ने पर्ल के आरम्भ से अब तक किए जा रहे कार्यों से सभा सदों को अवगत करवाया, जिसमें मुख्य रूप से स्पेशल बच्चों के लिए दो जगहों पर सोनम प्ले हाउस संचालित है, जिसमें उन बच्चों की जरूरत के सभी इक्विपमेंट भी पर्ल द्वारा दिए गए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने मिशन सबके साथ पर प्रकाश डाला, जिसके तहत बेजुबान पशुओं तथा पंछियों दोनों समय खाना वितरित किया जाता है और समय-समय पर बीमारों का इलाज करवाया जाता है और लायंस पर्ल मिशन सबका पूरा सहयोग कर रही है।

इस दौरान बताया गया है कि लायंस पर्ल का परमानेंट प्रोजेक्ट सोनम प्लेहाउस संपत्ति मोड़ा, कविता जैन, मंजू सिपानी के नेतृत्व में बहुत ही सुचारू रूप से गतिमान है, जहां मेंटली और फिजिकली हैंडिकैप्ड बच्चों का पूरी तरह इलाज एवं पढ़ाई करवाई जाती है। लायन सन्तोष वांडक के नेतृत्व में सात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पांच ऑक्सीजन सिलेंडर व्हीलचेयर 24 घंटे सुचारू रूप से चल रहे हैं। 15 से भी अधिक जगहों पर ठंडे पानी की मशीन लगाई गई है, जिसका भी बराबर मेंटेनेंस चलता रहता है।

अध्यक्ष सरला सिंघी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं सभी को अपने कार्यकाल में अच्छे कार्य करने के लिए अति सुंदर नए तरीके से परिपूर्ण अवार्ड देकर सम्मानित किया एवं साथ ही सभी को खूब सुंदर पैकिंग में रसगुल्ले भी भेंट करके सबका मुंह भी मीठा करवाया।

हर वर्ष चार्टर नाइट के अवसर पर पर्ल हमेशा किसी विशिष्ट महिला का सम्मान करती आई है और इस साल सफल व्यावसायी एवं कटक-बारबाटी विधायक सोफिया फिरदौस को सम्मानित किया गया।

इस दौरान पर्ल की कोऑर्डिनेटर लायन संपत्ति मोडा को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लायंस ऑफ द ईयर 2023–24 एवं अध्यक्षा सरला सिंघी को पूरे साल में किए गए उनके विशिष्ट कार्यों के लिए प्लैटिनम प्रेसिडेंट 2023–24 के अवार्ड से नवाजा गया।  सेवा प्रकल्प करते हुए एक ज़रूरतमंद को उनके आगे की पढ़ाई के लिए लैपटॉप प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शरत प्रधान ने अपने संबोधन में पर्ल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इंस्टॉलेशन ऑफिसर लायन प्रभात मोहंती पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सत्र 2024 -25 की टीम को शपथ पाठ करवाया।

लायन रंजू अग्रवाल अध्यक्ष, अनु सेठिया सचिव, रश्मि मित्तल एवं पूजा खटोड़ सह सचिव, सुनीता गोयनका कोषाध्यक्ष, चंदा खटोड़ सह कोषाध्यक्ष, चंदा मूंधड़ा प्रथम उपाध्यक्ष, सुनीता झुनझुनवाला द्वितीय उपाध्यक्ष, जयश्री मूंधड़ा तृतीय उपाध्यक्ष नियुक्त की गयीं।

मेंबरशिप चेयरपर्सन संपत्ति मोड़ा, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर मंजू सिपानी, क्वेस्ट कोऑर्डिनेटर अर्चना अग्रवाल, मार्केटिंग मैनेजर कविता जैन, दीपावली मीट चेयरपर्सन खुशबू सिंघी एवं ममता दुधोरिया, चार्टर नाइट चेयरपर्सन संपत्ति मोड़ा एवं संगीता बुच्चा, होलीमीट चेयरपर्सन ऊषा धनावत, कविता बांठिया एवं ज्योति बैद, ग्रेटर कमेटी मिंटू सेठिया एवं कल्पना जैन जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में नियुक्त की गयीं।

लायन पुष्पा अग्रवाल, उषा धनावत एवं अलका सिंघी का चुनाव बोर्ड मेंबर्स 2 वर्ष के लिए; विनोद नहाटा, संतोष अग्रवाल, सोनिया शर्मा, अनिशा सलात, सीमा गुप्ता एवं नीलम सिंघी का मनोनयन बोर्ड मेंबर 1 वर्ष के लिए हुआ।

अध्यक्ष सरला सिंघी ने सभी 32 मेंबर्स को संबोधित करते हुए साथ मिलकर समाज में एक नया बदलाव लाने का आह्वान किया।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की बौछार

मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *