भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री तथा संबलपुर से सांसद धर्मेन्द्र प्रधान ने अपने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तथा एमपी लैड कार्यक्रम के लिए संबलपुर जिले के नोडल जिले के रुप में चयनित किया है।
केन्द्र सरकार के स्टैटिस्टिक्स व प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन मंत्रालय के अंतर्गत एमपी लैड डिविजव की तरफ से एक पत्र के जरिये अवगत कराया गया है। संबलपुर लोकसभा सदस्य के रुप में श्री प्रधान ने संबलपुर को नोडल जिले के रुप में चय़न किया है। संबलपुर संसदीय क्षेत्र के अधीन अनुगूल व देवगढ़ जिले भी आते हैं। इससे संबलपुर समेत अनुगूल व देवगढ़ में अनेक विकास कार्यों में तेजी लाया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि एमपी लैड केन्द्र सरकार की एक योजना है। इस योजना के तहत पूरी धनराशि भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। इस योजना का उद्देश्य है कि सांसद अपने-अपने चुनाव क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सिफारिश करना। इस कार्यक्रम के अधीन पेय जल, प्राथमिक शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्यस, स्वच्छता, सड़क अव सरंचना पर विशेष ध्यान दिया जाता है।