-
मोबाइल पर इंटरनेट सेवा भी शुरू
बालेश्वर। बालेश्वर में कल सोमवार से स्कूल-कॉलेज खुलेंगे और मोबाइल पर इंटरनेट सेवा भी शुरू हो जायेगी। हालांकि सहदेवखुंटा और टाउन थाना में कर्फ्यू जारी रहेगा और इसमें ढील की अवधि के दौरान तक ही विद्यालय खुले रहेंगे। बताया जाता है कि टाउन थाना क्षेत्र में कर्फ्यू में सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक ढील दी जाएगी। इसी तरह से सहदेवखुंटा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू में सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक ढील दी जाएगी। इस अवधि के दौरान ही स्कूल-कॉलेज खुलेंगे।
स्थिति सामान्य होते देखकर प्रशासन ने मोबाइल समेत सभी स्तर पर इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू करेगी। मोबाइल पर इंटरनेट सेवा कल से शुरू हो सकती है। इसके लिए गृह विभाग को सिफारिश भेजी गई है।
आज तक शहर में हिंसा के संबंध में 21 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 89 हो चुकी है।
बालेश्वर पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान साइबर पेट्रोलिंग टीम ने एक मामला दर्ज किया है। यह मामला सोशल मीडिया पर अवांछित पोस्ट करने और सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने को लेकर है। प्रशासन ने लोगों से एक बार फिर अफवाहों ध्यान नहीं देने की अपील की है। बताया गया है कि हालात को सामान्य करने के लिए एक शांति समिति का गठन किया गया है और सामान्य स्थिति में लौटने के लिए बातचीत की जा रही है।