भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर झारपड़ा स्थित श्रीश्यामंदिर में सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता तथा सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल की अगुआई में सभी आगत श्यामभक्तों ने राजस्थान से पधारे और कटक होते हुए कन्याकुमारी जाते हुए श्रीश्याम आराधना अखण्ड ज्योति के दर्शन रास्ते में भुवनेश्वर के सैकड़ों श्रीश्याम भक्तों ने किये। मंदिर के मुख्य पुजारी नंदू जी के अनुसार राजस्थान, खाटू से कन्याकुमारी तक जानेवाले श्रीश्याम आराधना अखण्ड ज्योति के दर्शन का इस माह में बड़ा ही आध्यात्ममिक महत्त्व होता है।
गौरतलब है कि यह अखण्ड ज्योति भारत के कुल 17 राज्यों से होते हुए कन्याकुमारी तक जाएगी। यह ज्योति गत शुक्रवार को कटक पहुंची तथा आज सुबह भुवनेश्वर पधारी, जहां के श्रीश्याम मंदिर में उसके दर्शनार्थ अपार भक्तों की भीड़ देखने को मिली। संयोजक सुरेश कुमार अग्रवाल के अनुसार आज पूरे दिन मंदिर में भजन-संकीर्तन, दर्शन तथा शाम में भजनगायन तथा प्रसादसेवन आदि का कार्यक्रम चलता रहा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
