-
स्वास्थ्य जांच के बाद मिली कार्य करने की अनुमति
-
समय पर रथ तैयार करने के लिए ली जा रही मशीन की मदद
पुरी. पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए रथों का निर्माण जोरों पर चल रहा है. आज तीसरे दिन निर्माण स्थल पर कोरोना को लेकर सतर्कता के बीच विश्वकर्मा सेवायतों के साथ-साथ उनके सभी सहयोगियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच के बाद ही उनको कार्य करने की अनुमति प्रदान की गयी.
रथों को रथयात्रा तक तैयार करने के लिए विश्वकर्मा सेवायत लगातार मेहनत कर रहे हैं. इस कार्य में मशीनों का प्रयोग भी किया जा रहा है, ताकि रथ समय पर बनकर तैयार हो सके. आज मशीन से लंबे-लंबे लकड़ी टुकड़े लाकर श्री मंदिर कार्यालय के सामने रखे गए हैं.
इधर, कोरोना को लेकर प्रशासन से लेकर सेवायत हर तरह की सतर्कता बरत रहे हैं. विश्वकर्मा सेवायत मास्क पहनकर काम कर रहे हैं. निर्माण स्थल के आसपास किसी के आने-जाने की अनुमति नहीं है.