राजगांगपुर – डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड अंतर्गत लांजीबरना लाइमस्टोन एवं डोलोमाइट माईनस के सामाजिक दायित्व विभाग (सी.एस.आर) के तत्वावधान में डालमिया सीमेंट लांजीबरना माईस एवं गाँधी युवक संघ के बीच फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गयाl लांजीबरना के आस-पास गांव के कुल 32 टीमों ने इसमें भाग लिया l इस टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर लांजीबरना माईस मुख्य सरोज कुमार राउत, सीएसआर विभाग के वरिष्ठ जीएम डाक्टर नीलाद्री भूषण पाढ़ी उपस्थित थे। डालमिया सीमेंट के प्रोत्साहन से 6 दिनों से चले इस फुटबाल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में गादीपड़ा टीम ने केसरामाल टीम को हराकर जीत अपने नाम किया l सिंघापड़ा ने तीसरा एवं लिटीबेडा ने चौथा स्थान हासिल कर पुरस्कार प्राप्त कियाl समाप्ति उत्सव में कुनमुरु पंचायत समिति के सभ्य बसंत कुमार टोप्पो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थेl डालमिया सीमेंट राजगांगपुर सिक्युरिटी विभाग के मुख्य सुब्रत कुमार पटनायक एवं लांजीबरना माईस सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक तपन कुमार नायक अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
Check Also
बीजद के स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक भाजपा पर बरसे
कहा-भाजपा ने झूठ बोलकर सत्ता पाई, महंगाई दी बीजद 100 वर्षों तक करेगी लोगों की …