Home / Odisha / डालमिया सीमेंट एवं गांधी युवक संघ का फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित

डालमिया सीमेंट एवं गांधी युवक संघ का फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित

राजगांगपुर – डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड अंतर्गत लांजीबरना लाइमस्टोन एवं डोलोमाइट माईनस के सामाजिक दायित्व विभाग (सी.एस.आर) के तत्वावधान में डालमिया सीमेंट लांजीबरना माईस एवं गाँधी युवक संघ के बीच फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गयाl लांजीबरना के आस-पास गांव के कुल 32 टीमों ने इसमें भाग लिया l इस टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर लांजीबरना माईस मुख्य सरोज कुमार राउत,  सीएसआर विभाग के वरिष्ठ जीएम डाक्टर नीलाद्री भूषण पाढ़ी उपस्थित थे। डालमिया सीमेंट के प्रोत्साहन से 6 दिनों से चले इस फुटबाल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में गादीपड़ा टीम ने केसरामाल टीम को हराकर जीत अपने नाम किया l सिंघापड़ा ने तीसरा एवं लिटीबेडा ने चौथा स्थान हासिल कर पुरस्कार प्राप्त कियाl  समाप्ति उत्सव में कुनमुरु पंचायत समिति के सभ्य बसंत कुमार टोप्पो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थेl  डालमिया सीमेंट राजगांगपुर सिक्युरिटी विभाग के मुख्य सुब्रत कुमार पटनायक एवं लांजीबरना माईस सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक तपन कुमार नायक अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

Share this news

About desk

Check Also

राइरंगपुर में खुला इग्नू क्षेत्रीय एवं कौशल केंद्र

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्चुअल उद्घाटन किया     पहली बार इग्नू के …