Home / Odisha / ओडिशा में 14 कोरोन संक्रमित पाये गये

ओडिशा में 14 कोरोन संक्रमित पाये गये

  • गंजाम में सर्वाधिक 12, सुंदरगढ़ में एक और भद्रक में एक मरीज मिले

  • कुल संक्रमितों की संख्या 284 हुई

भुवनेश्वर. राज्य में आज सुबह 14 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है. इनमें से सर्वाधिक 12 मामले गंजाम जिले में मिले हैं. इसके बाद भद्रक में एक और सुंदरगढ़ में एक मरीज पाजिटिव मिले हैं. राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 284 हो गयी है. कल जिस एक मरीज का विवरण नहीं मिला था, वह महाराष्ट्र का 42 साल का ट्रक चालक है और भुवनेश्वर में दुर्घटना का शिकार हो गया था. इस दौरान व कोरोना पाजिटिव पाया गया है और उसे एम्स में भर्ती कराया गया है.

गंजाम में सर्वाधिक 83 मामले

कोरोना के जिलावार आंकड़े में गंजाम जिला सबसे ऊपर है. यहां कुल 83 कोरोना पाजिटिव मामला मिले हैं. ये सभी एक्टिव केस हैं. दूसरे नंबर में जाजपुर जिला है, जहां 55 पाजिटिव मामला है, इनमें से एक स्वस्थ हो चुका है, जबकि 54 एक्टिव केस हैं.

तीसरे नंबर पर खुर्दा जिला है. यहां कुल 50 पाजिटिव मामले में आये हैं, जिनमें से 32 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 16 एक्टिव मामले हैं. बालेश्वर में 27 पाजिटिव मामले हैं, जबकि पांच स्वस्थ हो चुके हैं. 22 एक्टिव मामले हैं. भद्रक में 25 पाजिटिव, एक स्वस्थ और 13 एक्टिव मामले हैं. सुंदरगढ़ में 13 पाजिटिव, छह स्वस्थ हो चुके हैं और सात पाजिटिव हैं. केंद्रापड़ा में आठ पाजिटिव हैं, दो स्वस्थ हो चुके हैं और छह एक्टिव केस हैं.  जगतसिंहपुर जिले में पांच पाजिटिव मामले हैं और सभी एक्टिव हैं. मयूरभंज में चार पाजिटिव हैं और सभी एक्टिव हैं. बलांगीर में दो पाजिटिव और सभी एक्टिव हैं. कटक में दो पाजिटिव मामले हैं, जिनमें से एक स्वस्थ हो चुका है और एक एक्टिव है. झारसुगुड़ा में दो पाजिटिव हैं और दोनों एक्टिव हैं. कलाहांडी में दो पाजिटिव और दोनों स्वस्थ हो चुके हैं.

केंदुझर में दो पाजिटिव हैं और दोनों एक्टिव हैं. देवगढ़ में एक पाजिटिव और यह एक्टिव है. ढेंकानाल में एक पाजिटिव है और यह स्वस्थ हो चुका है. कोरापुट में एक पाजिटिव है और यह एक्टिव हो चुका है. पुरी में एक पाजिटिव है और यह स्वस्थ हो चुका है. इस तरह राज्य में कुल 284 पाजिटिव मामले हैं, जिनमें से 63 स्वस्थ चुके हैं और 219 एक्टिव मामले हैं.

Share this news

About desk

Check Also

प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *