-
और दो घायलों ने तोड़ा दम
भुवनेश्वर। पुरी में चंदनयात्रा के दौरान हुए पटाखा विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। शुक्रवार को और दो लोगों की मौत हुई हैं।
उल्लेखनीय है कि 29 मई को पुरी में चंदनयात्रा के दौरान नरेंद्र तालाब में श्रीजीऊ के ‘चाप खेल’ के दौरान पटाखे फटने से कई भक्त झुलस गए थे। यह घटना तब घटी, जब फूटे पटाखों की चिंगारी तालाब के देवी घाट किनारे पटाखों के ढेर पर गिरी। पवित्र तालाब में जलक्रीड़ा देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां एकत्र हुए थे। कई श्रद्धालु अपनी जान बचाने के लिए तालाब में कूद गये। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने बताया कि पुरी कलेक्टर ने प्रत्येक मृतक व्यक्ति के परिजनों को अनुग्रह सहायता के लिए 4 लाख रुपये के भुगतान के लिए कदम उठाए हैं। एसआरसी कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 24 मरीजों का इलाज चल रहा है और राज्य सरकार स्थिति पर नजर रख रही है।