-
तीन अन्य आरोप फरार, 10 लाख में हुई थी डील
भद्रक। भद्रक में राष्ट्रीय प्रवेश एवं पात्रता परीक्षा (नीट) में उपस्थित एक डमी उम्मीदवार और उसके दो सहयोगी गिरफ्तार किये गये हैं। बताया जाता है कि भद्रक ग्रामीण पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया था। हालांकि इस सिलसिले में आरोपी के तीन अन्य सहयोगी फरार हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोलकाता के अंकित राजा के रूप में हुई है, जबकि उसके दो सहयोगी आदित्य कुमार और राजेश कुमार हैं।
जानकारी के मुताबिक, भद्रक के एक निजी स्कूल में जब परीक्षा चल रही थी, तो पर्यवेक्षक को एक अभ्यर्थी पर संदेह हुआ। इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैन के बाद फर्जी उम्मीदवार की सच्चाई सामने आई। उसका फिंगरप्रिंट मूल उम्मीदवार से मेल नहीं खाता था।
बाद में परीक्षकों को पता चला कि मूल उम्मीदवार मयूरभंज का सास्वत त्रिपाठी है, लेकिन उसकी जगह अंकित परीक्षा देने आया था। अंकित कोलकाता का एक मेडिकल छात्र है। परीक्षार्थी के लिए फर्जी अभ्यर्थी की व्यवस्था करने के लिए कथित तौर पर आदित्य कुमार और राजेश कुमार बिचौलिए थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभ्यर्थी और बिचौलियों के बीच 10 लाख रुपये की डील हुई थी। अपराध में छह लोग शामिल हैं। उनमें से तीन को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन अन्य कथित तौर पर भागे हुए हैं।
भद्रक के एसडीपीओ सौरभ ओटा ने मीडिया से कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि असली उम्मीदवार और बिचौलियों के बीच नकली उम्मीदवार को परीक्षा दिलाने के लिए लाने के लिए 10 लाख रुपये का सौदा हुआ था। इस सिलसिले में अब तक फर्जी उम्मीदवार और दो बिचौलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।