-
फंड नहीं मिलने पर सुरचिता मोहंती ने लौटा दिया था टिकट
भुवनेश्वर। पुरी लोकसभा सीट से सुचरिता मोहंती के टिकट लौटने के बाद कांग्रेस ने जय नारायण पटनायक को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोहंती की जगह पटनायक की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।
इससे पहले पूर्व कांग्रेस सांसद ब्रजमोहन मोहंती की बेटी सुचरिता मोहंती ने वेणुगोपाल को लिखे एक मेल में दावा किया था कि उनके विजय अभियान को भारी झटका लगा है, क्योंकि पार्टी ने उन्हें फंड देने से इनकार कर दिया है।
साल 2014 में राजनीति में शामिल होने के लिए पत्रकारिता छोड़ने वाली मोहंती ने आरोप लगाया कि पार्टी के ओडिशा प्रभारी ने उन्हें अपनी सुरक्षा खुद करने के लिए कहा था।
मोहंती ने कहा कि उन्होंने अपना टिकट लौटाकर एक अच्छी मिसाल कायम की है, ताकि पार्टी पुरी में भाजपा और बीजद से मुकाबला करने के लिए आर्थिक रूप से बेहतर स्थिति वाले किसी व्यक्ति को मैदान में उतार सके।
उन्होंने कहा कि 2014 में पुरी में कांग्रेस के लिए व्यापक समर्थन था, लेकिन फंड की कमी पार्टी को विजयी अभियान से दूर कर रही थी।
फंड की कमी नहीं थी – अजय कुमार
इधर, ओडिशा के कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार ने मोहंती द्वारा लगाए गए आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि उनके अभियान के लिए धन की कमी में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि दरअसल, पार्टी ने पहले ही पुरी लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार को बदलने का फैसला कर लिया था।