
भुवनेश्वर, माता सीता पर अभद्र व अश्लील टिप्पणी करने वाले ओडिशा के कुछ साहित्यकारों के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. साहित्यकार राजेन्द्र पंडा समेत कुछ साहित्यकारों ने माता सीता पर सोशल मीडिया में भद्दी टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ ओडिशा पुलिस में आनलाइन प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. विश्व हिन्दू परिषद ने भी इन साहित्यकारों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने आरोप में कार्रवाई की जाए. परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्विट कर कहा कि जिस अभद्रता व दुष्टता का प्रयोग ओडिशा के कुछ कथित लेखकों ने माता सीता के लिए किया है. उसका पता यदि उनकी माताओं को चले तो वे अपनी ही कोख को कोसने को मजबूर होंगीं. वर्णन दुष्कर है, किंतु मामले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अकर्मण्यता भी चिंतनीय है. उन्होंने ओडिशा पुलिस से इस मामले में आवश्यकीय कार्रवाई करने की मांग की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
