-
लोकसभा की पांच सीटों व विधानसभा की 42 सीटों पर चुनाव के लिए विज्ञप्ति जारी
भुवनेश्वर। राज्य में तीसरे चरण के मतदान व पूरे देश में छठे चरण के चुनाव के लिए आज विधिवत रुप से विज्ञप्ति जारी की गई है। इस चरण में ओडिशा में संबलपुर, केन्दुझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी व भुवनेश्वर लोकसभा सीट व अधीन आने वाली लोकसभा की चार सीटों और विधानसभा की 42 सीटों के लिए मतदान 25 मई को होगा।
इन सीटों पर आज से ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई है। 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 9 मई तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 25 मई को चुनाव होगा तथा 4 जून को नतीजे घोषित किये जाएंगे।