-
कहा-अलग रुट में जाने पर बसें होंगी जब्त
भुवनेश्वर. क्वारेंटाइन के नियमों को तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर इसकी चेतावनी दी. प्रवासी श्रमिकों के लौटने के बाद उनके क्वारेंटाइन केन्द्र से फरार हो जाने संबंधी खबरें आने के परिप्रेक्ष्य में मुख्य सचिव ने यह चेतावनी दी. त्रिपाठी ने कहा कि संगरोध के नियम का उल्लंघन एक गंभीर अपराध है. जो भी इसका उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. इसके लिए गिरफ्तार किये जाने के साथ-साथ आवश्यक होने पर उन्हें बाहर के जिले में क्वारेंटाइन में रखने की व्यवस्था की जाएगी. क्वारेंटाइन समाप्त होने के बाद राज्य सरकार द्वारा दी जा रही दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी उन्हें प्रदान नहीं की जाएगी.
उन्होंने राज्य के सभी सरपंचों से कहा कि संगरोध केन्द्र में किसी प्रकार की नियम के उल्लंघन देखने पर वे कार्रवाई करें. राज्य सरकार ने उन्हें जिलाधिकारी का अधिकार दिया है, उसका वे इस्तमाल करें. आवश्यक होने पर जिलाधिकारी व पुलिस को कार्रवाई के लिए कहें.
उन्होंने कहा कि प्रवासी ओड़िया लोगों को लेकर बाहर के राज्यों से आने वाली बसों का यदि पास नहीं होगा तो उन्हें ओडिशा की सीमा पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही बस की सीटों की क्षमता से अधिक लोगों को लाने पर भी बस को लौटा दिया जाएगा. निर्धारित रुट के अलावा अन्य किसी मार्ग पर जाने पर भी बस को जब्त कर लिया जाएगा.
गंजाम में पाजिटिव आने के बाद अब राज्य के 16 जिलों में कोरोना
गंजाम जिले में कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद राज्य के 30 जिलों में से 16 जिले कोरोना की चपेट में आ गये हैं. अभी तक जाजपुर जिले में सर्वाधिक 48 मामले हैं, जबकि खुर्दा जिले में 47 मामले हैं. बालेश्वर जिले में 21 मामले व भद्रक जिले में 19 मामले पाये गये हैं. सुंदरगढ़ में 10 मामले पाये गये हैं. बलांगीर, गंजाम, झारसुगुड़ा, केन्द्रापड़ा, कलाहांडी, केन्दुझर जिले में दो – दो मामले सामने आये हैं. इसी तरह कटक, देवगढ़, कोरापुट, ढेंकानाल व पुरी जिले में 1-1 मामले हैं.