Home / Odisha / खुर्दा जिला में बाहरी राज्यों से आएंगे 19292 लोग

खुर्दा जिला में बाहरी राज्यों से आएंगे 19292 लोग

  • विशेष ट्रेन में केरल से आ रहे हैं प्रवाषी ओड़िया

  • खुर्दारोड स्टेशन एवं निकटवर्ती इलाके में व्यापक व्यवस्था!

सजन अग्रवाला, जटनी,

खुर्दा जिले में वापस आने के लिए बाहरी राज्यों में रहने वाले 19292 ओड़िया लोगों ने अब तक पंजीकरण किया है. शुक्रवार को खुर्दा जिलाधिकारी के सम्मेलन कक्ष में आरडीसी अनिल कुमार सामल ने कोविद-19 को लेकर समीक्षा की. जिला में बाहर से आने वाले लोगों के लिए ग्रामांचल एवं शहराचंल में अस्थायी स्वास्थ्यकेंद्र व क्वारेंटाइन में रहने के लिए व्यवस्था की जा रही है. क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने सलाह दी है.

बैठक में जिलाधिकारी सीतांशु कुमार राउत ने बताया कि जिला के ग्रामीण व शहरी इलाके में स्थित अस्थायी मेडिकल कैंप व क्वारेंटाइन सेंटर में करीब 20 हजार लोगों के लिए दो हजार शौचालय व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था करने के लिए जलापूर्ति व सफाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि दूसरे राज्यों से आकर यहां फंसे लोगों को खाद्य देने के साथ-साथ असहाय लोगों को भी खाद्य दिया जा रहा है.

बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिला मुख्य चिकित्साधिकारी प्रत्येक ब्लाक में स्वास्थ्य शिविर के साथ चलायमान स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था करे. जिला के भुवनेश्वर नगर निगम, खुर्दा नगरपालिका, खुर्दा ब्लाक, जटनी ब्लाक व नगरपालिका, बेगुनिआ ब्लॉक, बोलगड़ ब्लाक, चिलिका ब्लाक, बाणपुर ब्लाक, बालिअंता ब्लाक, बालिपाटना ब्लाक समेत बाणपुर एनएसी व बालुगांव एनएसी के एक लाख 74 हजार 622 लाभार्थियों को अभी तक सामाजिक कल्याण योजना में आगामी चार महीने के भत्ता के तौर पर 36 करोड़ 83 लाख 30 हजार 400 रूपये प्रदान किया गया है. जिला में कुल एक लाख 82 हजार लाभार्थियों के लिए रहने की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ भुवनेश्वर ब्लॉक में 12 जिलास्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर व जटनी ब्लॉक में 5 क्वारेंटाइन सेंटर हैं.

असहाय लोगों के लिए 2 डेस्टिच्यूट होम किया गया है. इसी तरह जिला में पंजीकृत 778 फुटपाथी दुकानदारों को तीन हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी है. पंजीकृत निर्माण श्रमिकों में से 76 हजार 724 को भी देढ़ हजार रूपये सहायता प्रदान की गयी है. जिला में बाहरी राज्यों से 19,292 प्रवासी ओड़िया आने के लिए नाम पंजीकृत करा चुके हैं. इनमें से 12296 श्रमिक हैं. बैठक में खुर्दा के अतिरिक्त जिलाधिकारी मनोज कुमार पाढ़ी, जिला ग्रामीण विकास परियोजना के निदेशक दिगंत राउतराय, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी विश्वरंजन पति, खुर्दा नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी श्वेतपद्मा दास शतपथी, जटनी नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी तपन महापात्र, जिला ग्रामीण विकास परिषद के अतिरिक्त परियोजना निदेशक, ग्रामीण जलापूर्ति व सफाई विभाग के अधिकारी भी उपिस्थित थे.

विशेष ट्रेन द्वारा केरल से आ रहे प्रवाशी उड़िया परिवार के लोग शनिवार को देर रात या फिर रविवार को भोर समय खुर्दारोड पहुंचने की उम्मीद है. अधिकारियों ने रेलवे प्लेटफार्म, आसपास के इलाके, बसों की पार्किंग कहां की जाएगी, इत्यादि स्थानों को घूम-घूमकर चिह्नित किया. केरल से आ रही इस स्पेसल ट्रेन में कुल 1153 प्रवासी उड़िया अपने घर वापिस आ रहे हैं. सुना जा रहा है कि गंजाम, कोरापुट इत्यादि जिले के रहनेवाले लोगों को ब्रह्मपुर या उसके आसपास किसी एक स्टेशन पर उतारा जाएगा और बाकी बचे अन्यान्य जिले के 500 से ज्यादा लोगों को खुर्दारोड स्टेशन पर उतार कर बसों द्वारा उनके गांवों तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए स्टेशन परिसर तथा आसपास के स्थानों पर अस्थायी शिविर एवं अन्यान्य व्यवस्था सहित शुरक्षा व्यवस्था,खाद्य एवं पीने के पानी की व्यवस्था सहित चिकित्सकों को लेकर व्यवस्था को चाकचौबंद किया गया है.

Share this news

About desk

Check Also

मोहन माझी ने की कई योजनाओं की घोषणा

पीएम पोषण योजना के रसोइयों के मासिक वेतन में वृद्धि 1.12 लाख रसोइये होंगे लाभान्वित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *